अयोध्या: बोरी में मिला अज्ञात युवती का शव, हत्या की आशंका
थाना इनायत नगर के ग्राम पारा ताजपुर में सड़क किनारे झाड़ियां में मिला शव
मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। इनायत नगर थाना अंतर्गत ग्राम पाराताजपुर में खजुरहट- मिल्कीपुर मार्ग के किनारे झाड़ियां में गुरुवार की सुबह अज्ञात युवती का शव प्लास्टिक की बोरी में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है।
सूचना पर सीओ मिल्कीपुर श्रेयस त्रिपाठी व इनायत नगर थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की उम्र करीब 18 वर्ष के आसपास लग रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि संभावना है कहीं और हत्या कर शव लाकर यहां फेंका गया हो।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: हैदरगंज थाना प्रभारी के खिलाफ परिजनों ने दिया धरना, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार