गोंडा: किसानों ने तहसील परिसर के भीतर बंद किए छुट्टा मवेशी, मचा हड़कंप, देखें Video
तरबगंज तहसील का गेट बंद कर किसानों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

गोंडा, अमृत विचार। छुट्टा जानवरों से परेशान किसानों ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए सैकड़ों की संख्या में मवेशियों को इकट्ठा कर तरबगंज तहसील के भीतर बंद कर दिया और तहसील गेट पर बाहर से ताला जड़ दिया। किसानों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और इन मवेशियों को गौशाला में दाखिल कराए जाने की मांग की।
गोंडा:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 13, 2023
किसानों ने तहसील परिसर के भीतर बंद किए छुट्टा मवेशी, मचा हड़कंप
तरबगंज तहसील का गेट बंद कर किसानों ने जड़ा ताला, किया प्रदर्शन pic.twitter.com/I7vTpAGxZ9
प्रदेश सरकार छुट्टा जानवरों की समस्या से निजात के लिए न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण करा रही है, लेकिन मवेशियों की बढ़ती संख्या से समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिले के हर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मवेशी सड़क से लेकर खेतों तक धमाचौकड़ी मचा रहे हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
किसान रात भर जाग कर फसलों की रखवाली करते हैं लेकिन मौकै मिलते ही छिट्टा मवेशियों का झुंड खेतों में पहुंच जाता है और फसल को चौपट कर देता है। इन मवेशियों से किसान परेशान हो चुके हैं। सोमवार को तरबगंज इलाके के किसानों ने एकजुट होकर सैकड़ों मवेशी इकट्ठा किया और उन्हें ले जाकर तहसील परिसर में बंद कर दिया।
सैकड़ों की संख्या में मवेशी पहुंचने से तहसील में हड़कंप मच गया। तहसीलकर्मियों ने मवेशियों के बाहर निकालने की कोशिश की तो नाराज किसानों ने तहसील का गेट बंद कर ताला जड़ दिया। आक्रोशित किसानों ने तहसील गेट पर प्रदर्शन किया और तहसील प्रशासन पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। किसान शक्ति पांडेय ने कहा कि इन छुट्टा मवेशियों ने उनकी फसलों को बर्बाद कर दिया है।
किसान इन मवेशियों को गौशाला लेकर जाते हैं तो वहां से उन्हें वापस कर दिया जाता है। जबकि गौशालाएं खाली पड़ी हैं। अफसरों से शिकायत की जाती है तो वह सुनवाई नहीं करते। शक्ति पांडेय ने कहा कि अब इन मवेशियों को तहसील में बंद कर दिया गया है। अब अफसरों की जिम्मेदारी है कि इन मवेशियों को गौशाला में ले जाकर दाखिल कराएं।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बुक्सा जनजाति से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की मुलाकात, वितरित किए जमीन के पट्टे