गोण्डा में 25 साल के युवक की निर्मम हत्या, दो हिस्सों में मिला शव

गोण्डा में 25 साल के युवक की निर्मम हत्या, दो हिस्सों में मिला शव

गोंडा, अमृत विचार। 5 दिन से लापता युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर उसके सिर और धड़ को दो अलग-अलग गांव में फेंक दिया गया। शनिवार की शाम युवक का धड़ खैरी गांव और सिर उसी के बगल नाईपुरवा गांव के समीप पड़ा मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की पड़ताल में जुटी है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर गांव का रहने वाला इंद्रसेन सिंह उर्फ छोटू (25) पुत्र हीरा सिंह पांच दिन पहले लापता हो गया था। परिवार वालों ने कोतवाली क्षेत्र की मिश्रौलिया चौकी पर उसके लापता होने की सूचना दी थी। शनिवार की शाम खैरी गांव के कुछ लोगों ने गेहूं के खेत में एक सिर विहीन शव पड़ा देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।

मौके पर पहुंची पुलिस अभी युवक की पहचान का प्रयास कर रही थी कि इसी बीच खैरी गांव के बगल नाईपुरवा के पास युवक का सिर भी बरामद हो गया। शव के दोनों हिस्सों को बोरे में भरकर अलग- अलग स्थानों पर फेंका गया था। युवक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई और उसकी पहचान छिपाने के लिए सिर और धड़ को अलग-अलग स्थान पर फेंक दिया गया। वारदात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक व नगर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: बहराइच : पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, सदमें में पड़ोसी बुजुर्ग की भी मौत