गोंडा: पुलिस टीम को फॉर्च्यूनर से कुचलने का कोशिश, हेड कांस्टेबल को रिवाल्वर की बट से मारकर किया घायल

मनकापुर, अमृत विचार: मनकापुर बाजार में शुक्रवार की आधी रात एक फॉर्च्यूनर चालक ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। हेड कांस्टेबल ने उसे दबोचने की कोशिश की तो रिवाल्वर की बट से मारकर उसे लहूलुहान कर दिया और भाग गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ चोरी और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
मनकापुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश सिंह के मुताबिक शुक्रवार को सूचना मिली थी कि सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र से एक फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई है। इस सूचना पर वह नगर के कटी तिराहे पर एसआई पिन्टू कुमार यादव, योगेश कुमार यादव, हेड कांस्टेबल रवीश कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार चौधरी व रवि सिंह के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। रात 12 बजे के करीब फॉर्च्यूनर कार रेलवे स्टेशन तिराहे की तरफ से आती दिखाई पड़ी तो पुलिस टीम ने टॉर्च जलाकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश करते हुए आगे बलरामपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर मुड़ गया।
तत्काल इसकी सूचना दतौली पुलिस चौकी को दी गई और पुलिस टीम उसके पीछे भागी। दतौली चौकी के उप निरीक्षक रामविनय राय, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार कनौजिया व कांस्टेबल उमेश यादव ने कुडासन बाजार धानेपुर तिराहे पर बैरियर लगा दिया लेकिन फॉर्च्यूनर का चालक यहां भी बैरियर को तोड़ते हुए निकल गया। इस दौरान एक बैरियर उसकी कार में फंस गया और कार की रफ्तार धीमी हो गई। खुद को घिरता देख चालक ने कार को बिसुही नदी के पुल पर खड़ी कर दिया और खुद पुल के नीचे कूद गया। चालक को भागता देख हेड कांस्टेबल रवीश कुमार ने उसका पीछा किया और करीब दो सौ मीटर दूर जाकर उसे दबोच लिया।
इसी बीच चालक ने रिवाल्वर की बट से हेड कांस्टेबल के सिर पर प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। उसकी पकड़ से छूटने के बाद वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया गया है। उपनिरीक्षक उमेश सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मनकापुर कोतवाली में चोरी और हत्या का प्रयास करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि कार को थाने लाकर सीज कर दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
सिद्धार्थनगर से फॉर्च्यूनर चोरी कर भागा था आरोपी
मनकापुर पुलिस ने जिस फॉर्च्यूनर कार को शुक्रवार की रात रोकने की कोशिश की वह चोरी की थी। आरोपी चालक उसे इटवा थाना क्षेत्र से चोरी कर भागा था। इस पर सिद्धार्थनगर पुलिस ने सभी जिलों को इसकी सूचना भेजी थी। डीसीआर से मिली सूचना पर मनकापुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच चोरी की फॉर्च्यूनर से आरोपी मनकापुर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- Gonda News : लेखा कार्यालय शिफ्टिंग के लिए सात दिन का अल्टीमेटम