गोंडा: अयोध्या दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी ठोकर, नवविवाहिता की मौत, पति समेत चार घायल, 1 मार्च को हुई थी शादी

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। अयोध्या दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार को सोमवार की सुबह गैस सिलेंडर लादकर जा रहे ट्रक के ठोकर मार दी। हादसे में कार सवार नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मृतका के पति, पिता व दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतका के घायल पति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के सोमरही गांव के रहने वाले दिवाकर पांडेय की बेटी रागिनी (24) का परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर धनावा के रहने वाले रवि तिवारी के साथ एक मार्च को विवाह हुआ था। सोमवार को दिवाकर पांडेय बेटी रागिनी, दामाद रवि तिवारी, बेटे अविरल व आशुतोष के साथ कार से अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। दर्शन पूजन के बाद वह वापस घर लौट रहे थे। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर माता मंदिर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने उनकी कार में ठोकर मार दी।
ट्रक की ठोकर से कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार नवविवाहिता रागिनी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दिवाकर पांडेय, रवि तिवारी, अविरल व आशुतोष घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिवाकर पांडेय को छुट्टी दे दी गयी जबकि गंभीर रूप से घायल रवि, अविरल व आशुतोष को अयोध्या के दर्शन नगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में रवि की हालत नाजुक बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें:-MP के सीधी में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से उड़े एसयूवी के परख्च्चे, सात लोगों की मौत, 14 अन्य घायल