पीलीभीत पुलिस से नहीं उम्मीद, अब एडीजी और आईजी से करेंगे मुलाकात

पीलीभीत, अमृत विचार। व्यापारियो के साथ हुई वारदातो का खुलासा करने में फेल पीलीभीत पुलिस पर अब व्यापारीयों को भरोसा नहीं रहा। टालमटोल से तंग व्यापारियो ने बैठक कर जनपद पुलिस पर सवाल उठाए और तय किया गया की अब एडीजी और आईजी से मुलाकात की जाएगी। लकड़ी मंडी स्थित व्यापार भवन में रविवार को उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल की अगुवाई में संपन्न हुई।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: खाना बनाने वाले युवक की धरपकड़ को लगाई टीम, हिरासत में रिश्तेदार
जिसमे जनपद स्तर पर पुलिस द्वारा व्यापारियोंं संग हुई घटनाओं में लापरवाही बरतने का मुद्दा उठाया गया। शहर के मोहल्ला मोहतसिम खां में हुई सात लाख की चोरी, दर्जन भर व्यापारीयों से पौने दो करोड़ की ठगी, बीसलपुर रोड पर हुई 1.80 लाख की लूट समेत कई घटनाओं को मुद्दे के तौर पर रखा गया।
कहा गया कि पुलिस बंदोबस्त से व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जनपद स्तर पर न्याय की उम्मीद नहीं है। व्यापारियों को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियो का पता लगने के बाद भी गिरफ्तारी न होना चिंता का विषय है। अब मंडल के अफसरों से मुलाकात की जाएगी।
इस मौके पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता नगर महामंत्री अलाउद्दीन अंसारी युवा नगर अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल , राकेश महोदय , कपिल अग्रवाल विनीत कुमार, अमित अग्रवाल , मोहित अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल अतुल महतिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: महज तीन वर्षों में अमृत विचार ने पाई बुलंदिया- अनूप अग्रवाल