कानपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में सीढ़ी से गिरी महिला...मौत; मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने साधी चुप्पी

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितयों में सीढ़ी से गिरी महिला...मौत; मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने साधी चुप्पी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में सोमवार सुबह छह बजे संदिग्ध परिस्थितयों में महिला सीढ़ी से गिर गई। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका का नाम शुभी गुप्ता (48) है। वह संदीप गुप्ता की पत्नी थी। परिवार के लोगों का कहना है कि वह छत से गिरी थी। इस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घाेषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र के आजाद नगर का है। मृतका के पति बड़े कारोबारी बताये जा रहे है। हालांकि परिवार के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। 

ये भी पढ़ें- HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी