कानपुर में पोस्टमार्टम न कराने की बात पर विवाद...समझाने पर भी नहीं माने परिजन, सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, 23 पर FIR

कानपुर, अमृत विचार। पोस्टमार्टम हाउस में सिपाही से मारपीट कर वर्दी फाड़ने के मामले में स्वरूपनगर थाने में 23 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपियों में 12 नामजद व 11 अज्ञात हैं।
अनवरगंज थाने के सिपाही अंकित कुमार ने बताया कि फूलवाली गली में रहने वाले अनुराग अहिरवार ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह शव लेकर दरोगा इन्द्रपाल के साथ हैलट गए थे। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। समझाने पर परिजनों व उनके साथियों ने मारपीट करके वर्दी फाड़ दी थी। उनकी जेब में रखे 12,300 रुपये भी गायब हो गए। मोबाइल भी तोड़ दिया।
स्वरूपनगर पुलिस के अनुसार मृतक के परिजन और नजदीकी रामू अहिरवार, अजीत लंगड़ा, विशाल लंगड़ा, शुभम व मलिक, रोहित, निखिल, अर्जुन अहिरवार, कुलदीप, विवेक कुमार, आकाश बाल्मीकि, राजेश कुमार सहित 11 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।