पीलीभीत में रबी फसलों का डिजिटल क्राप सर्वे संपन्न, 188 गांवों में बाकी

पीलीभीत, अमृत विचार: जिले में रबी फसलों का चल रहा डिजिटल क्राप सर्वे पूरा कर लिया गया। सर्वे के दौरान जिले के 948 गांवों में 4.58 लाख कृषि गाटों का सर्वे किया गया। हालांकि इसमें जिले के 188 गांवों में सर्वे नहीं हो सका। अब सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
किसानों को खेती से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए खेती से जुड़े सभी प्रकार के आंकड़ों को ऑनलाइन किया जा रहा है। पिछले माह से कृषि विभाग के द्वारा जिले में गेहूं समेत रवी फसलों को लेकर डिजिटल क्राप सर्वे शुरू कराया और अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई । इसके तहत जिले के 1134 राजस्व गांवों कृषि गाटों का डिजिटल क्राप सर्वे किया गया गया। जो अब पूरा कर लिया गया है। कृषि विभाग के अफसरों के मुताबिक जिले के 948 गांवों के 4,58,314 कृषि गाटों का सर्वे किया गया। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
188 गांवों का नहीं हो सका सर्वे
जिले में 1134 राजस्व गांवों में 4,81,200 कृषि गाटों का डिजिटल क्राप सर्वे किया जाना था। कृषि विभाग के मुताबिक जिले में 188 गांवों के 22886 कृषि गाटों का सर्वे नहीं किया जा सका। इसमें अधिकांश गांव ऐेसे हैं जो नदी क्षेत्र के किनारे या बाढ़ ग्रस्त इलाके में आते हैं। वहीं कुछ गांवों के पोर्टल में मैप अपलोड न होने कारण सर्वे कार्य नहीं हो सका।
जनपद में डिजिटल क्राप सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है- नरेंद्र पाल, प्रभारी, उप कृषि निदेशक
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में निक्षय मित्र योजना को जनप्रतिनिधियों की उदासीनता, समाजसेवियों की मदद से मिल रही राहत