IIT Kanpur ड्रोन हब पर मई में लग सकती मुहर; योजना पर दिल्ली में होगी बैठक, रूपरेखा तैयार की जाएगी
ड्रोन हब के लिए हाल ही में संस्थान में जुटे थे विशेषज्ञ

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर की योजना ड्रोन हब पर मई में मुहर लग सकती है। योजना के लिए मई महीने में दिल्ली में एक महत्वर्पूण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में योजना के तहत पूरी रूपरेखा पर चर्चा होगी। योजना पर हाल ही में संस्थान में देशभर के विशेषज्ञ जुटे थे। इनमें सेना के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे।
ड्रोन का प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ने पर अब उसकी गुणवत्ता परख की भी जरूरत बढ़ गई है। इसे लेकर आईआईटी कानपुर में एक ड्रोन हब बनाए जाने पर विचार चल रहा है। योजना के तहत शहर में डिफेंस कॉरिडोर और संस्थान से नजदीकी होने की वजह से भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। फरवरी महीने में ड्रोन हब के लिए संस्थान में एक बड़ा कार्यक्रम भी हुआ था।
अब संस्थान से जुड़क अधिकारियों ने इस योजना पर मई में दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होने की बात की पुष्टी की है। बताया गया कि इस बैठक में ड्रोन हब की स्थापना, उसके संचालन, कार्यप्रणाली सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होना तय हुआ है।
इस ड्रोन हब के लिए प्रदेश सरकार से भी कुछ अनुमति लेनी है। प्रदेश सरकार के समक्ष भी इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। योजना पर आईआईटी के निदेश प्रो मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में होने वाली बैठक में ड्रोन हब को कैसे बनाया जाए इसके साथ ही कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। हब के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी कई अनुमति लेना होगा।
डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता
डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए यह योजना एक कदम मानी जा रही है। संस्थान में ड्रोन हब के लिए तकनीक व हवाई पट्टी सहित सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। यहां पर फरवरी महीने में आने वाले विशेषज्ञों ने इन सुविधाओं को भी परखा कर अपना मत दिया था। योजना के तहत संस्थान में एक ऐसे माहौल को विकसित करना है जहां पर अत्याधुनिक स्वदेशी ड्रोन पर शोध कार्य के साथ ही उसकी गुणवत्ता परख व सार्टिफिकेट तक दिए जाने की सुविधा हो।