कानपुर में निवेश का झांसा दे उद्यमी से 1.62 करोड़ की ठगी; रुपये मांगने पर टरकाते रहे, बहाने बनाने के बाद फोन उठाना भी किया बंद

चक्रधर इंडस्ट्रीज के कारोबारी पिता-पुत्रों पर फ्राड की रिपोर्ट 

कानपुर में निवेश का झांसा दे उद्यमी से 1.62 करोड़ की ठगी; रुपये मांगने पर टरकाते रहे, बहाने बनाने के बाद फोन उठाना भी किया बंद

कानपुर, अमृत विचार। बिरहाना रोड स्थित नरेश तिरपाल कंपनी से कारोबारी निवेश का झांसा देकर आजाद नगर की चक्रधर इंडस्ट्रीज के कारोबारी पिता-पुत्रों ने 1.62 करोड़ रुपये का फ्राड किया। पीड़ित उद्यमी ने आरोपियों के खिलाफ कलक्टरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

जूही के आनंदपुरी निवासी नरेश रुंगटा का बिरहाना रोड पर नरेश तिरपाल कंपनी के नाम से प्रतिष्ठान है। वह तिरपाल के साथ सूती कपड़े का कारोबार करते हैं। नरेश के अनुसार अप्रैल 2018 को नवाबगंज आजादनगर निवासी चक्रधर इंडस्ट्रीज के मालिक चुन्नी लाल सुरेखा ने अपने दो बेटों नंदन सुरेखा व अशोक सुरेखा के साथ उनसे संपर्क किया और साथ में मिलकर कारोबार करने की बात कही। 

चुन्नी लाल ने बताया कि वह सरकारी निविदाओं में आवेदन करते हैं। निविदा प्राप्त होने पर उनका उत्पादन लेकर सरकारी आपूर्ति करेंगे। उन्होंने कंपनी को उधार के रूप में धनराशि देने की पेशकश भी की। इसके बाद तीन खातों में 27 लाख रुपये लिए। इसके अलावा 1.35 करोड़ का उत्पाद भी लिया। 

1.62 करोड़ रुपये कई साल फंसे रहने पर उनके कारोबार पर इसका असर पड़ने लगा तो पैसों का तगादा किया, लेकिन पिता-पुत्र टरकाते रहे। अब आरोपियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया और तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। कलक्टरगंज थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पोस्टमार्टम न कराने की बात पर विवाद...समझाने पर भी नहीं माने परिजन, सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, 23 पर FIR

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग