बहराइच: अग्रिम आदेश तक रुका दरगाह का नीलामी कार्यक्रम, प्रबंध समिति ने गेट पर चस्पा किया नोटिस

बहराइच, अमृत विचार। शहर में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले से पूर्व नीलामी कार्यक्रम अग्रिम आदेशों तक प्रबंध समिति ने रोक दिया है। साथ ही इसकी नोटिस भी गेट पर चस्पा कर दी गई है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह स्थित है। यहां पर जेठ मेले का आयोजन प्रति वर्ष होता है। इस बार भी जून माह में मेले की तैयारी चल रही है। हालांकि संभाल में नेजा मेले पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इसको लेकर जिले में हलचल है।
राष्ट्र धारक दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मेले पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। इसी बीच पहले से दरगाह मेले के लिए फूल, चादर और दुकान के लिए निर्धारित समय 23 मार्च को नीलामी कार्यक्रम को रोक दिया गया है।
दरगाह गेट पर प्रभारी प्रबंधक अलीमुल हक की ओर से नोटिस लगाई गई है। जिसमें दरगाह का वार्षिक ठेका याजदा माही तहबाजारी का नीलाम गोरखा नीलाम अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है। मालूम हो कि रविवार को दोपहर दो बजे नीलामी होनी थी। नीलामी रुकने को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें:-सपा सासंद के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- सुमन ने तो बस इतिहास का एक पन्ना पलटा है