IT हब बनाएं, सुगम यातायात सुनिश्चित कराएं; CM Yogi ने गो-तस्करी, लव जिहाद, भू-खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश... 

IT हब बनाएं, सुगम यातायात सुनिश्चित कराएं; CM Yogi ने गो-तस्करी, लव जिहाद, भू-खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश... 

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में आईटी हब की स्थापना, विकास कार्यों में तेजी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, सड़क चौड़ीकरण, सीवर समस्या का समाधान और सुगम यातायात के लिए अतिक्रमण हटाकर होमगार्डों व पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था की समीक्षा में कहा कि गो-तस्करी, लव जिहाद, भू व खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करें। चेन स्नेचिंग व लूटपाट रोकने के लिए फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।  

ग्रीनपार्क स्टेडियम व इंटीग्रेटेड मंडलीय मुख्यालय के प्रस्ताव 

मुख्यमंत्री ने ग्रीनपार्क स्टेडियम निर्माण और कन्वेंशन सेंटर के पास 1000 वाहनों की पार्किंग का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने इंटीग्रेटेड मंडलीय हेडक्वार्टर बनाने के निर्देश दिए, ताकि सभी अधिकारी एक ही जगह बैठकर कार्य करें। 

सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक 22

जनप्रतिनिधियों के फोन सुनें व जनसुनवाई करें

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नियमित जनसुनवाई के साथ जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव करने का निर्देश दिया। ग्राम सचिवालय बढ़ाकर वाई-फाई सुविधा देने की बात कही। 

विकास उत्सव का आयोजन, एक लाख युवाओं को ऋण  

मुख्यमंत्री ने 25, 26 और 27 मार्च को तीन दिवसीय जनपदीय विकास उत्सव आयोजित करके इसमें लाभार्थी, उद्यमी, महिला, किसान, व्यापारी और युवाओं को शामिल करने के निर्देश दिए। सीएम युवा उद्यमी योजना में एक लाख लोगों को ऋण देने का लक्ष्य रखने को कहा। 

एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी टाटमिल पर पुल की मांग

समीक्षा बैठक में विधायक राहुल सोनकर बच्चा ने बिल्हौर न्यायालय को जिला न्यायालय से जोड़ने, विधायक सुरेंद्र मैथानी ने फजलगंज से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की। घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील ने बालिका इंटर कॉलेज, 50 बेड अस्पताल और मिनी बस स्टैंड की जरूरत बताई। विधायक महेश त्रिवेदी ने मेट्रो निर्माण के दौरान सर्विस लेन नहीं बनने की समस्या बताई। एमएलसी अरुण पाठक ने साकेतनगर और केशवनगर में सीवर समस्या और किसानों के नलकूपों के भारी बिजली बिल  मुद्दे के साथ टाटमिल चौराहे पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की।

सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर को लेदर और टेक्सटाइल पार्क में शामिल करने, नगर निगम अस्पतालों व स्कूलों का जीर्णोद्धार, ग्रीनपार्क के विकास के लिए नोडल अधिकारी की मांग की। महापौर प्रमिला पांडेय ने मंदिरों और तालाबों पर अतिक्रमण, सीवरेज और यातायात समस्या दूर करने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम अफसरों को निर्देशित किया कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करके रेहड़ी-पटरी वालों को व्यवस्थित ढंग से बसाया जाए। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में निवेश का झांसा दे उद्यमी से 1.62 करोड़ की ठगी; रुपये मांगने पर टरकाते रहे, बहाने बनाने के बाद फोन उठाना भी किया बंद