शाहजहांपुर में 33 लोगों पर FIR, ई-रिक्शा और कार की भिड़ंत में बढ़ा विवाद

शाहजहांपुर में 33 लोगों पर FIR, ई-रिक्शा और कार की भिड़ंत में बढ़ा विवाद

शाहजहांपुर/खुटार, अमृत विचार: ई रिक्शा और कार की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि थाने में शनिवार देर रात तक पंचायत चली। पुवायां सीओ ने पूछताछ की। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मेडिकल स्टोर संचालक समेत 33 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक और ई रिक्शा चालक के पिता का शांतिभंग में चालान कर दिया।

लखीमपुर खीरी के कस्बा भीरा के पंचवटी फॉर्म निवासी जनरैल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 22 मार्च की शाम करीब पांच बजे वह परिवार के साथ कार से खुटार के चड्ढा फॉर्म में शादी में शामिल होकर भीरा जा रहे थे। गांव नरौठा देवीदास पहुंचने पर ई-रिक्शा के चालक ने कार में टक्कर मार दी थी। विरोध करने पर गांव नरौठा देवीदास निवासी मेडिकल स्टोर संचालक मोहम्मद उमर, गांव पीतमपुर निवासी ई-रिक्शा चालक ने अपने पिता मोहम्मद अनीस के साथ करीब 25 से 30 लोगों को बुला लिया और मारपीट की। 

आरोप है कि जनरैल सिंह की पगड़ी खींच ली और महिलाओं के साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। आरोपी मोहम्मद उमर के लोगों ने कार में आग लगाकर जान से मारने की धमकी दी। धक्का-मुक्की में एक सोने चेन, दो कुंडल गिर गए और पगड़ी खींचकर धर्म को अपमानित किया।

उधर, दूसरे पक्ष का कहना था कि कार के अचानक ब्रेक लगाने पर ई रिक्शा गाड़ी के पीछे टकरा गया। कार में सवार लोग विवाद करने लगे और मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और बंद कर दिया। इधर, रविवार को पुलिस ने मोहम्मद उमर और ई रिक्शा चालक के पिता अनीस पर रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग में चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सीडीओ ने तीन ड्रग स्टोर्स को किया सील, पूर्व सीएमओ समेत कई अधिकारियों की होगी जांच

ताजा समाचार