यथार्थ ने खुद ही लगाई थी स्कूटी में आग, पुलिस के हाथ लगे अहम सुबूत

यथार्थ ने खुद ही लगाई थी स्कूटी में आग, पुलिस के हाथ लगे अहम सुबूत

हल्द्वानी, अमृत विचार : पिछले तीन दिनों से यर्थाथ को तलाश रही पुलिस ने जंगल में कॉबिंग बंद कर दी है। पुलिस ने जंगल का करीब पांच किलोमीटर इलाका छान मारा है। अब सामने आया है कि यथार्थ ने खुद ही अपनी स्कूटी में आग लगाई थी। पुलिस के हाथ कुछ ऐसे साक्ष्य लगे हैं, जिनके जरिये यथार्थ तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और यथार्थ कहां है किसी को नहीं पता। 
         

हल्द्वानी कोतवाली की टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी वार्ड 56 निवासी कारोबारी योगेश मिश्रा का 15 वर्षीय बेटा दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में 9वीं का छात्र है। वह बीते गुरुवार को परीक्षा देने निकला था और फिर लौट कर घर नहीं आया। उसकी जली हुई स्कूटी पुलिस को गोरापड़ाव बाईपास के जंगल किनारे पड़ी मिली थी। गुरुवार रात करीब एक बजे तक पुलिस ने जंगल में कॉबिंग की थी। शुक्रवार को एक बार फिर सुबह से तलाश की गई तो स्कूटी से करीब आधा किलोमीटर दूर यथार्थ की पानी की बोतल मिली, जिसे वह स्कूल लेकर जाता था। पुलिस को इस बोतल में पानी के बजाय पेट्रोल की बूंदें मिलीं।

साथ ही घटना स्थल की ओर जाने वाले रास्ते पर हरीश नेगी के घर में लगे सीसीटीवी से यह भी पता चला कि यर्थाथ अकेला स्कूटी पर सवार जंगल की ओर जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि यर्थाथ परिवार से नराज था। इसलिए उसने खुद ही अपनी स्कूटी को आग लगाई और फिर लापता हो गया। वहीं सीओ सिटी नितिन लोहनी का कहना है कि यथार्थ के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। यथार्थ के दोस्तों से पूछताछ की गई है। टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हैं और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।