पीलीभीत: महज तीन वर्षों में अमृत विचार ने पाई बुलंदिया- अनूप अग्रवाल
रविवार को अमृत विचार और उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले हुआ कार्यक्रम

पीलीभीत, अमृत विचार। लगातार बढ़ रही ठंड से समाचार पत्र वितरकों को राहत पहुंचाने के लिए जैकेट और दस्ताने वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अमृत विचार और उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले आयोजित हुआ। जहां व्यापारियों द्वारा समाचार पत्र वितरकों को जैकेट और दस्ताने बांटी गईं।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत के तीन कॉलेजों के प्रधानाचार्यों पर FIR के आदेश, जानें पूरा मामला
लकड़ी मंडी स्थित व्यापार भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल और महामंत्री शैली अग्रवाल समेत सभी व्यापारियों ने समाचार पत्र वितरकों को जैकेट और दस्ताने वितरिए किए।
जैकेट और दस्ताने पाकर समाचार पत्र वितरकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सर्दी, गर्मी और बरसात में समाचार पत्रों को पहुंचाने वाले समाचार पत्र वितरक प्रशंसा के पात्र हैं। उनका काम किसी चुनौती से कम नहीं है।
साथ ही कहा कि महज तीन वर्ष में अमृत विचार समाचार पत्र ने जो बुलंदिया पाई हैं वह काबिले तारीफ हैं। आज अमृत विचार समाचार पत्र की पहचान एक विश्वसनीय अखबार के रूप में जानी जाती है। वहीं जिला महामंत्री शैली अग्रवाल ने कहा कि समाचार पत्र वितरक सच्चे अर्थ में कर्मयोगी के साथ ही समाज के भी सजग प्रहरी हैं।
अखबार वितरण चुनौतीपूर्ण कार्य है। सुबह होते ही बिना किसी छुट्टी के रोज अखबार पहुंचाने का जज्बा लोगों के लिए एक मिसाल है। वितरण समारोह में विनीत अग्रवाल, कपिल सागर, राकेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, अलाउद्दीन अंसारी, विक्रम सिंह, अनुभव अग्रवाल, अतुल महातिया, ऋषभ सिंह, प्रियांशु अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, निमित अग्रवाल, महेश कुमार आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही अमृत विचार पीलीभीत के ब्यूरो इंचार्ज आशुतोष शर्मा, प्रसार प्रभारी प्रकाश मिश्रा और एजेंसी संचालक अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।
ये समाचार पत्र वितरक हुए लाभांवित
वितरण समारोह में दिनेश श्रीवास्तव, रमेश दक्ष, राकेश दक्ष, बाबू भाई, संजय कुमार, गोपाल अवस्थी, राजाराम शर्मा, प्रवेश कुमार, राकेश सक्सेना, असलम, मंगली, रमेश श्रीवास्तव, राधेश्याम, नंदराम, संजय, सत्यपाल, हरपाल, संजीव कुमार कश्यप, मुकेश, दिनेश वर्मा, सचिन मौर्य, दिनेश सत्यपाल, आलोक, प्रेम, नत्थू लाल, प्रेम शंकर, राहुल गंगवार, वीरपाल, ओम प्रकाश, राकेश आदि समाचार पत्र वितरक लाभांवित हुए।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दिल्ली से लौटे कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका