पीलीभीत: खाना बनाने वाले युवक की धरपकड़ को लगाई टीम, हिरासत में रिश्तेदार
देहरादून के नेत्र सहायक की हत्या का मामला, कमरे में बंद मिला था शव

हजारा/पीलीभीत, अमृत विचार। देहरादून के नेत्र सहायक सूर्य प्रकाश की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस घटना के बाद से गायब खाना बनाने वाले युवक को संदिग्ध मानकर तलाशती रही। वह तो दोपहर बाद तक नहीं मिल सका मगर पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं, परिवार वाले उस पर ही शक जाहिर करते रहे और हत्या के पीछे वजह की तलाश की जाती रही।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दिल्ली से लौटे कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका
हजारा क्षेत्र के ग्राम रामनगर के निवासी 50 वर्षीय सूर्य प्रकाश यादव उत्तराखंड के देहरादून में बतौर नेत्र सहायक नौकरी करते थे। परिवार के साथ वहीं पर रहते थे। रामनगर में उनका मकान और जमीन है। बीते दिनों वह ऊपरी मंजिल का निर्माण कराने के लिए पैतृक गांव आ गए थे। इसके बाद से यही पर थे।
जब मोबाइल से संपर्क टूट गया और कोई सुध न मिली तो उनका बेटा परिवार के अन्य सदस्यों संग देहरादून से आ गया। यहां पिता का शव अपने ही मकान में लहूलुहान मिला। कमरा बाहर से बंद था। सूर्य प्रकाश की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, परिजन भी हत्या की वजह को लेकर पड़ताल में जुटे रहे। क्षेत्र का ही एक युवक लंबे समय से नेत्र सहायक के संपर्क में था। वह जब भी पैतृक गांव आते थे उस वक्त वह उनका खाना बनाया करता था, जोकि घटना के बाद से गायब है।
उसके घर पर भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन मिल नहीं सका। उसका एक रिश्तेदार हिरासत मेंलेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर हजारा मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि छानबीन चल रही है। परिजन से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सभी बिंदुओं पर टीमें सुरागरसी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: महज तीन वर्षों में अमृत विचार ने पाई बुलंदिया- अनूप अग्रवाल