बदायूं: कार में कासगंज के युवक का शव मिलने से हड़कंप...शीशा तोड़कर निकाला बाहर

बदायूं: कार में कासगंज के युवक का शव मिलने से हड़कंप...शीशा तोड़कर निकाला बाहर

इस्लामनगर, अमृत विचार। रविवार देर रात थाना इस्लामनगर क्षेत्र में बिसौली रोड स्थित बनखंडी मंदिर के पास एक कार में युवक का गोली लगा शव मिला। शीशा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक दैवीय आपदा राहत विभाग में मुरादाबाद में तैनात थे।

जिला कासगंज निवासी सुरजीत (32) पुत्र रामनिवास जिला मुरादाबाद के दैवीय आपदा राहत विभाग में तैनात है। परिवार के अनुसार सुरजीत शनिवार को वह साप्ताहिक अवकाश के चलते घर आए थे। रविवार शाम वापस मुरादाबाद के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में मोबाइल से उनकी पत्नी से लगातार बातचीत हो रही थी, लेकिन अचानक उनका मोबाइल बंद हो गया। इससे चिंतित परिजनों ने मोबाइल ऐप की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की और इस्लामनगर के बिसौली रोड स्थित बनखंडी मंदिर के पास पहुंचे। जहां सुरजीत की कार खड़ी मिली, लेकिन दरवाजे लॉक थे। 

परिजनों ने कार का शीशा तोड़ा और देखा कि सुरजीत को गोली लगी थी। उनके पास ही लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी। परिवार तत्काल उन्हें इस्लामनगर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से रेफर करने के बाद परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जगए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन उनकी मौत की वजह नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं में त्योहारों के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, सादा कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी

ताजा समाचार

Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में धारधार हथियार से काटकर मां-बेटी की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप
MI vs KKR : मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वापसी की उम्मीद, अब तक दो मैच में झेलनी पड़ी हार
पीलीभीत: नवरात्र में ध्यान से करें कुट्टू आटे का सेवन, मिलावट से हो सकती है गंभीर बीमारियां
किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से हो निदान: मुकुट बिहारी
लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड ने इंटर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए दिया अंतिम मौका, घोषित की प्रैक्टिकल तिथि
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में बस का टायर फटने से पलटी...एक की मौत व 54 घायल, श्रद्धालुओं को लेकर मेहंदीपुर बालाजी से आ रही थी...