पुलिस ने उतारी अधिवक्ता की हेकड़ी, हूटर बजाकर दिखा रहा था धौंस

हल्द्वानी, अमृत विचार : कार में हूटर लगाकर सड़क पर फर्राटा भरना एक अधिवक्ता को भारी पड़ गया। उसकी कार पर अधिवक्ता लिखा था और कार में लगा हूटर जोर-जोर से चीख रहा था। पुलिस ने उसे रोका था तो उसने पुलिस पर रौब गांठने की कोशिश की, लेकिन कोशिश कामयाब नही हुई। पुलिस ने सिर्फ बीच सड़क कार से हूटर निकलवाया, बल्कि उसका चालान भी किया। इसी तरह का रौब पुलिस पर गांठते कुछ और लोग भी नजर आए।
पुलिस ने रविवार को कोतवाली के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी कंट्रोल रूम सूचना पहुंची कि एक यूपी नंबर की कार, जिस पर अधिवक्ता लिखा वो हूटर बजाते शहर में घूम रही है। नैनीताल रोड से कार जैसे ही कोतवाली के पास पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कार में पांच युवक सवार थे। पुलिस ने हूटर लगाने और बजाने की वजह पूछी तो युवक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने तत्काल पांच रुपए का चालान काटा और मोटर मकैनिक को बुलाकर हूटर निकाल लिया। इस दौरान कार सवारों ने रौब भी गांठा, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली। पुलिस ने भविष्य में हूटर न लगाने की चेतावनी दी है।
चाबी निकालने पर सिपाही और होमगार्ड से हुई बहस
हल्द्वानी : चालानी कार्रवाई के दौरान चालकों और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। यहां ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर एक को रोक लिया। उसने दो पहिया वाहन की चाबी निकाल ली और बात पर वाहन सवारों की होमगार्ड से कहासुनी हो गई। युवकों का कहना था कि रोकने पर खुद रुक गए। फिर चालान कटवाने को भी तैयार थे, लेकिन होमगार्ड ने किस नियम के तहत उनके वाहन से चाबी निकाली। इस घटनाक्रम के दौरान सिपाही भी युवकों पर आगबबूला दिखा।