व्यापार मंडल की पहल, पीलीभीत के पक्का तालाब में ट्यूबवेल से भरवाया पानी

बिलसंडा, अमृत विचार: नगर के मोहल्ला पक्का तालाब स्थित श्री रामचंद्र जी महाराज मंदिर परिसर में बने विशाल सरोवर में पल रहे कछुओं और मछलियों की जान बचाने के लिए आखिरकार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को ही आगे आना पड़ा। एक किलोमीटर की लंबी पाइप लाइन डालकर ट्यूबवेल से सरोवर को पानी से लबालब कर दिया। जिससे उसमें पल रहे जीवों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि गतवर्ष भी सरोवर में पानी की कमी होने पर पहले नगर पंचायत प्रशासन ने टैंकर से पानी भरवाने की पहल की थी, हालांकि बाद में मोहल्ले के लोगों ने ट्यूबबेल से सरोवर को पानी से लबालब करने में सहयोग किया। बता दें कि इस पक्का तालाब में अरसे से मछली और कछुए पल रहे हैं। गर्मी में जब भी पानी की कमी होती थी, तब मंदिरों की महन्त दिवंगत साध्वी राधिका नंद गिरी जी टिल्लू पंप चलाकर तालाब में पानी की भरपाई करती रहती थीं, लेकिन गत वर्ष उनके देहावसान के बाद से यह दिक्कत उत्पन्न हुई है।
तालाब में पानी की निरंतर हो रही कमी की वजह से उसमें पल रहे कछुए और मछलियां जब तड़पती हुई लोगों को दिखाई दीं तो सोशल मीडिया पर मामले को वायरल किया गया। बताते हैं कि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अवनीश जायसवाल एवं उनके संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने ने रविवार को करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित ट्यूबवेल से सरोवर तक पाइप-लाइन बिछवाई और उसके बाद पूरे दिन इंजन चलवाकर तालाब को पानी से लबालब कर दिया।
जिससे सरोवर में पल रहे जीवों ने राहत महसूस की। उधर तालाब में निरंतर पानी की हो रही कमी के कारण मरने की कगार पर पहुंच चुके जीवों को बचाने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल द्वारा की गई। इस पहल की लोगों ने प्रशंसा की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में रबी फसलों का डिजिटल क्राप सर्वे संपन्न, 188 गांवों में बाकी