बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से गर्भवती मादा गुलदार की मौत, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बिजनौर। नहटौर रोड पर नांगल जट गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक गर्भवती मादा गुलदार की मौत हो गई। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि मृत गुलदार की उम्र लगभग एक साल थी और वह गर्भवती थी। इस हादसे के बाद वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, इस इलाके में पहले भी गुलदार देखे गए हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं। वन विभाग इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है और इसे रोकने के लिए कई कदम उठा रहा है। विभाग किसानों को मुखौटे वितरित कर रहा है, जागरूकता के लिए पैम्फलेट और वॉल पेंटिंग का सहारा लिया जा रहा है, और साथ ही गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी गुलदार को देखें तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढे़ं : बिजनौर : कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम