उत्तराखंड: ब्रह्मकपाल तीर्थ जहां भगवान शिव को ब्रह्म हत्या और पांडवों को मिली थी गोत्र हत्या से मुक्ति, यहां पिंडदान करना बड़ा फलदायी
चमोली, अमृत विचार। हिंदू धर्म में पितरों का विधि विधान से पिंडदान करने की अनूठी परंपरा है। यही वजह है कि श्राद्ध पक्ष में लोग अपने दिवंगत माता पिता और पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं। देवभूमि उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के पास स्थित ब्रह्मकपाल तीर्थ एक ऐसा पावन स्थान है जहां देश-दुनिया से लोग पितरों …
चमोली, अमृत विचार। हिंदू धर्म में पितरों का विधि विधान से पिंडदान करने की अनूठी परंपरा है। यही वजह है कि श्राद्ध पक्ष में लोग अपने दिवंगत माता पिता और पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं। देवभूमि उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के पास स्थित ब्रह्मकपाल तीर्थ एक ऐसा पावन स्थान है जहां देश-दुनिया से लोग पितरों का श्राद्ध करने पहुंचते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव को इस धाम में ही ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी। श्रीमद्भागवत महापुराण में उल्लेख मिलता है कि महाभारत के युद्ध में बंधु-बांधवों की हत्या करने पर पांडवों को गोत्र हत्या का पाप लगा था। इससे मुक्ति पाने को स्वर्गारोहिणी यात्रा पर जाते हुए पांडवों ने ब्रह्मकपाल में पितरों को तर्पण किया था। अलकनंदा नदी के तट पर ब्रह्मा के सिर के आकार की शिला आज भी विद्यमान है।
पुराणों में पितृ तर्पण के लिए जो माहात्म्य बिहार स्थित गया तीर्थ का बताया गया है, वही माहात्म्य बदरीनाथ धाम के पास स्थित ब्रह्मकपाल तीर्थ का भी है।
मान्यता है कि अलकनंदा नदी के तट पर स्थित ब्रह्मकपाल तीर्थ में एक बार यदि पितरों का पिंडदान व तर्पण कर दिया तो पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। वैसे तो बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से लेकर बंद होने तक यहां पर पिंडदान का महत्व है। लेकिन, पितृपक्ष के दौरान यहां किए जाने वाले पिंडदान व तर्पण को श्रेयस्कर बताया है।
सनातनी परंपरा में हर वर्ष पितृपक्ष में भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से लेकर आश्विन कृष्ण अमावस्या तक पितृपक्ष मनाया जाता है। इस दौरान लाखों लोग पितरों के पिंडदान व तर्पण करने के लिए ब्रह्मकपाल तीर्थ आते हैं। मान्यता के अनुसार, मां पार्वती ने भगवान शिव से कहा कि आप गया तीर्थ जाकर पिंडदान करें। इससे आपको ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिल जाएगी। भगवान शिव ने ऐसा ही किया, तब भी वह इस पाप से मुक्त नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने काशी और हरिद्वार में भी पिंडदान किया, लेकिन ब्रह्म हत्या से मुक्ति नहीं मिली। एक बार एक बाबा ने भगवान शिव से कहा कि बदरीनाथ धाम जाओ, वहां आपको ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिल जाएगी। भगवान शिव पार्वती के साथ बदरीनाथ पहुंचे। यहां अलकनंदा नदी के तट पर पिंडदान किया। इसके बाद त्रिशूल से चिपका हुआ ब्रह्मा का पार्श्व सिर अलग होकर वहां गिर गया।
पूजा सफल होने पर भगवान शिव व माता पार्वती ने कहा कि जो यहां पितरों का पिंडदान या तर्पण करेगा, उसे फिर कहीं पिंडदान करने की जरूरत नहीं होगी। ब्रह्मकपाल तीर्थ में भगवान बदरी नारायण के भोग से पिंडदान होता है। पिंड पके हुए चावल से बनाए जाते हैं। स्कंद पुराण में कहा गया है कि पिंडदान के लिए गया, पुष्कर, हरिद्वार, प्रयागराज और काशी भी श्रेयस्कर हैं, लेकिन भू-वैकुंठ बदरीनाथ धाम स्थित ब्रह्मकपाल में किया गया पिंडदान इन सबसे आठ गुणा ज्यादा फलदायी है।