सीबीआई के हवाले हो अंकिता हत्याकांड की जांच 

सीबीआई के हवाले हो अंकिता हत्याकांड की जांच 

रामनगर, अमृत विचार: महिला एकता मंच ने अंकिता भंडारी हत्या कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है। उन्होंने इसके समर्थन में आगामी 22 मार्च शनिवार को जुलूस निकाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। महिला एकता मंच की ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल में हुई बैठक में मंच संयोजक ललिता रावत ने कहा कि सितंबर 2022 में एक रिसॉर्ट में काम करने गई अंकिता पर वीआईपी की विशेष सेवा करने का दबाव बनाया गया था, उसके इनकार करने पर उसकी निर्ममता हत्या कर दी गई।

उन्होंने सबूत को मिटाने के लिए अपराध स्थल को बुलडोजर से ढहाने का आरोप भी लगाया। सरस्वती ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्या का मामला हम उत्तराखंड की लाखों महिलाओं की सुरक्षा के सवाल से जुड़ा हुआ है। अतः इस मामले की सीबीआई जांच होनी बहुत जरूरी है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्या कारण है कि प्रदेश सरकार इस चर्चित मामले को सीबीआई को सौंपने से बच रही है।

कौशल्या ने बताया कि अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच को लेकर 22 मार्च शनिवार को महिला एकता मंच द्वारा 11 बजे लखनपुर चौक से एक जुलूस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के इंसाफ पसंद लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। बैठक में कल्पना, प्रीति, लता, दीपा, कविता, सलौनी, भगवती, सुमन, भावना, नीमा, पुष्पा व शान्ति आदि महिलाएं शामिल रहीं।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर