घर में लगी आग से पूरा सामान जलकर राख

घर में लगी आग से पूरा सामान जलकर राख

भीमताल, अमृत विचार। ब्लॉक ओखलकांडा के ग्राम सभा नाई निवासी चंदन सिंह के घर में सोमवार की रात अचानक आग लग गई। घटना के वक्त चंदन सिंह का परिवार बगल में बने रसोई घर में भोजन कर रहा था। तभी उन्होंने देखा कि उनके ठीक बगल वाले दूसरे घर में आग लगी हुई है। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद गांव के वर्तमान प्रशासक नरेश नयाल सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तत्परता से आग बुझाने में जुट गए। 


नरेश सिंह नयाल ने बताया कि इस आगजनी में चंदन सिंह के घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल थीं। चंदन सिंह ने बताया कि आग में उनका सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। राजस्व निरीक्षक  जगदीश चंद्र ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। घटनास्थल पहुंचकर मुकेश चंद्र बौद्ध, नरेश सिंह नयाल, राजेंद्र सिंह नयाल, अर्जुन सिंह बर्गली, मनोज कुमार, ललित मोहन, यशपाल व कैलाश चंद्र ने घटना में हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।