शाहजहांपुर: जमुका में नहीं मिला गेहूं क्रय केंद्र, डीएम खफा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गेहूं खरीद केंद्रों की हकीकत सोमवार को उस समय सामने आ गई, जब गांव जमुका में डीएम उमेश प्रताप सिंह निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन यहां सेंटर ही नहीं मिला। डिप्टी आरएमओ भी इस बाबत कोई जानकारी नहीं दे पाए। तब डीएम ने शाम तक का समय देते हुए गेहूं क्रय केंद्रों की …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गेहूं खरीद केंद्रों की हकीकत सोमवार को उस समय सामने आ गई, जब गांव जमुका में डीएम उमेश प्रताप सिंह निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन यहां सेंटर ही नहीं मिला। डिप्टी आरएमओ भी इस बाबत कोई जानकारी नहीं दे पाए। तब डीएम ने शाम तक का समय देते हुए गेहूं क्रय केंद्रों की सही सूची देने को कहा।
प्रदेश सरकार ने किसानों का शतप्रतिशत गेहूं खरीदने के निर्देश दिए है। प्रशासन का भी दावा है कि गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, लेकिन यहां क्रय केंद्रों की सूची ही गड़बड़ है। सूची के आधार पर जमुका स्थित साधन सहकारी केंद्र पर पीसीएफ का गेहूं क्रय केंद्र स्थित है, लेकिन सोमवार को यहां डीएम पहुंचे तो उन्हें केंद्र नहीं मिला। इस पर मौके पर मौजूद विपणन विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गए।
अधिकारियों ने कहा कि यहां का सेंटर कहीं और चल रहा होगा। इस पर डीएम खफा हो गए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में जमुका क्रय केंद्र किस स्थल पर संचालित है, इसका भी कोई उल्लेख नहीं किया गया है। डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र के संबंध में उसके वास्तविक संचालन के स्थल का उल्लेख करते हुए और उसके साथ सूचना शाम तक उपलब्ध कराएं, जिससे कि क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा सके।
ये भी पढ़ें-
बरेली: आनलाइन शैक्षिक व्यवस्था आफलाइन की अपेक्षा नुकसानदायक: डाॅ. केशव अग्रवाल