शाहजहांपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत और बेटा घायल

शाहजहांपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत और बेटा घायल

शाहजहांपुर, अमृत विचार: अजीजगंज में ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला और उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। महिला की हालत गंभीर होने पर बरेली के लिए रेफर कर दिया। घायल महिला की बरेली ले जाते समय मौत हो गई।

बता दें, निगोही थाना क्षेत्र के गांव परा झरसा निवासी 42 वर्षीय राजकुमारी की रिश्तेदारी ददरौल गांव में थी। उसके रिश्तेदार के यहां बच्चे का नामकरण था। वह अपने बेटे गोविंद के साथ गुरुवार को ददरौल गांव में रिश्तेदारी में बाइक से गई थी। शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे वह अपनी मां को ददरौल से निगोही बाइक पर लेकर जा रहा था। अजीजगंज क्षेत्र में ट्रक ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे घायल हो गए। पुलिस मोके पर पहुंची और घायल मां-बेटे को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 

इधर, उसके परिवार वाले भी मेडिकल कालेज पहुंच गए। पुलिस ने गंभीर रुप से घायल महिला राजकुमारी को बरेली के लिए रेफर कर दिया। घायल महिला की बरेली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। परिवार वाले उसका शव वापस लेकर मेडिकल कालेज आए।

चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। उसके बेटे गोविंद के मामूली चोट आई है, उसकी छुट्टी कर दी गयी। उसके पति भगवानदीन खेती करते है और चार बेटे है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: राजकीय दिव्यांग विश्वविद्यालय में कल से होगा दो दिवसीय सेमिनार, भारतीय न्याय संहिता पर होगी चर्चा

ताजा समाचार

विश्व टीबी दिवस कल : संक्रमित मरीजों के लिए मसीहा बना KGMU का यह युवा, 40 दिन में 72 बीमार लोगों को ले चुके हैं गोद
कासगंज: बाइक सवार तीन लुटेरों ने व्यापारी को लूटा, पांच लाख की नकदी छीनकर फरार
Farrukhabad: रंगोत्सव सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं ने प्रस्तुत किए शास्त्रीय गायन, नृत्य और नाटक
अयोध्या : तहसीलकर्मी की मौत मामले में हो न्यायिक जांच: सांसद
गोंडा: राम मंदिर विध्वंस करने वाले बाबर को कांग्रेस नेता ने बताया देश की एकता का सूत्रधार  
कासगंज में महाराणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन, बोले- क्षत्रिय समाज को अपमानित किया