शाहजहांपुर में ATM से निकले नकली नोट, लोगों के उड़े होश

शाहजहांपुर में ATM से निकले नकली नोट, लोगों के उड़े होश
DEMO IMAGE

शाहजहांपुर/कलान, अमृत विचार। कलान नगर में एसबीआई एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। एक नहीं, कई ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस के पास मामला पहुंचा तो पहले पुलिस मानने को तैयार नहीं हुई। जब एक के बाद एक कई पीड़ित ग्राहक थाने पहुंचे तो पुलिस सक्रिय हुई और एटीएम को आनन-फानन बंद करा दिया। एटीएम से नकली नोट निकलने की यह घटना शुक्रवार शाम की है।

नगर के थाना मोड़ निवासी सुमित गुप्ता एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गए। उन्होंने 10,000 रुपए निकाले, जिसमें चार नोट नकली निकले। नगर के ही विक्रपुर रोड निवासी आकाश श्रीवास्तव ने 3,000 रुपए निकाले, जिसमें एक नोट नकली निकला। दोनों पीड़ितों ने थाने पर शिकायत की।

शनिवार सुबह चांदपुर ईंट भट्टे पर रहने वाले बिहार के विक्की ने 7,500 रुपए निकाले, जिसमें एक नोट नकली निकला। नगर के शान मिल के पास रहने वाले शिखर कुमार ने 10,000 रुपए निकाले, जिसमें दो नोट नकली निकले। 18 घंटे में एटीएम से नकली नोट निकलने की चार शिकायतें आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना को लेकर एसबीआई के शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। बंदी का दिन होने के कारण जांच नहीं हो सकी।

चार ग्राहकों की एटीएम से नकली नोट निकलने की शिकायतें आई हैं। एटीएम को बंद करा दिया गया। सोमवार को जांच होगी। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी- एसएसओ प्रभाष चंद्र, कलान।

कलान नगर में एसबीआई का एटीएम टाउन हॉल से संबंधित है। कलान ब्रांच से एटीएम का कोई संबंध नहीं है। वैसे, मेरे कंट्रोलर को जानकारी दे दी गई है। जल्द ही जांच के साथ कार्रवाई होगी- सुरेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक, एसबीआई कलान।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ट्रैक्टर पीछे करते समय पहिया से दबकर मजदूर की मौत, जमकर हंगामा