शाहजहांपुर: अब खाड़ेपुर में दहाड़ा बाघ...श्रमिकों ने बंद किया काम

सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने की कांबिंग

शाहजहांपुर: अब खाड़ेपुर में दहाड़ा बाघ...श्रमिकों ने बंद किया काम

खुटार, अमृत विचार। खुटार वन रेंज और पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव खाड़ेपुर, महुआ गुंदे, फत्तेहपुर के साथ ही क्षेत्र में बाघ और बाघिन की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे किसान गन्ने की छिलाई का काम नहीं करा पा रहे है और श्रमिक भी जाने से कतरा रहे है।

मंगलवार को भी गांव खाड़ेपुर में बाघ गन्ने के खेत में दहाड़ता देखा गया। वहां, श्रमिकों ने गन्ना छिलाई का काम बंद कर दिया। गांव महुआ गुंदे निवासी भाजपा के मंडल महामंत्री अचलेंद्र मिश्र ने बताया कि उनका खेत गांव खाड़ेपुर में है और उसी गांव के रहने वाले उत्तम अवस्थी के खेत में गन्ने की छिलाई का कार्य हो रहा है। खेत के समीप बाबा त्रेता नाथ शिव मंदिर है। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह किसान के साथ ही श्रमिक गन्ने की छिलाई का काम रहे थे, तभी गन्ने के खेत के अंदर बैठा बाघ दहाड़ रहा था। इससे सभी लोग डर गए और जान बचाकर वहां से कुछ दूर पर चले गए। इसके बाद भाजपा नेता अचलेंद्र मिश्र ने इसकी खुटार वन विभाग के साथ ही डीएफओ नवीन खंडेलवाल को दी। सूचना पर वनकर्मी पहुंचे। जहां कांबिंग की। इसके बाद वापस लौट गए। लोगों ने कहा कि वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इससे लोगों में भय व्याप्त है। इस दौरान भाजपा नेता अचलेंद्र मिश्र, आरएसएस के हरिओम अवस्थी, ऋषव पांडेय, प्रसून मिश्रा, पवन शुक्ला, शिव ओम शुक्ला, शशि पांडेय, उत्तम अवस्थी, कपिल अवस्थी, सुभाष मिश्रा, आशीष मिश्र, कौशल दीक्षित, जितेंद्र मिश्र सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।