बरेली: आनलाइन शैक्षिक व्यवस्था आफलाइन की अपेक्षा नुकसानदायक: डाॅ. केशव अग्रवाल

बरेली: आनलाइन शैक्षिक व्यवस्था आफलाइन की अपेक्षा नुकसानदायक: डाॅ. केशव अग्रवाल

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक बंद रहे केशलता इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हुई। सुबह बच्चे अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। पहले दिन निर्धारित समय पर सभी कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक बंद रहे केशलता इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हुई। सुबह बच्चे अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
पहले दिन निर्धारित समय पर सभी कक्षाओं का संचालन ऑफलाइन मोड में कराया गया। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल ने सुबह स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्षकों, बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में स्कूलों के बंद रहने से सबसे ज्यादा शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई। उन दिनों बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षण कार्य पर रोक लगी थी। उन्होंने कहा कि आनलाइन व्यवस्था आफलाइन की अपेक्षा नुकसानदायक है, क्योंकि देर तक मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन के जरिए पढ़ाई करते रहने से आंखों पर बुरा असर पड़ता है।

छोटे बच्चों के लिए इसे सिर्फ वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शुरू किया गया था। अब शिक्षण व्यवस्था आफलाइन मोड में होने से बच्चों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। शासन के निर्देश पर सौ फीसद क्षमता के साथ स्कूलों को खोला गया है। इधर, स्कूल खुलने पर पहले दिन प्रवेश कराने और इस संबंध में जानकारी लेने के लिए बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे।

प्रधानाचार्य पीएस मुखर्जी ने लंबे समय के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा से देश के भविष्य का निर्माण होता है। शिक्षण कार्य के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी गई हैं। नियमित कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। इस मौके पर सुमित कुमार, प्रदीप सक्सेना, शिवानी सिंह, शिवांगी साहनी, शबीना, तनप्रीत कौर, रूचि शर्मा, जूही जायसवाल, कोमल मल्होत्रा, कृष्ण मुरारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: उद्योग लगाने के लिए मिलेगा ऋण