UP Weather News: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

UP Weather News: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

लखनऊ। यूपी पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार को चली आंधी और बारिश के बाद से यहां गर्मी में थोड़ी राहत है। इस बीच IMD के मुताबिक रविवार 22 मई को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बहुत से इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ धीमी बारिश होने का …

लखनऊ। यूपी पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार को चली आंधी और बारिश के बाद से यहां गर्मी में थोड़ी राहत है। इस बीच IMD के मुताबिक रविवार 22 मई को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बहुत से इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ धीमी बारिश होने का आशंका है।

पूर्वानुमान के अनुसार, आज रविवार को यूपी के गाजियाबाद, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, गोरखपुर, रामपुर, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुरादाबाद, शामली और मुजफ्फरनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

राजधानी लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25।4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सोमवार को भी पूर्वी यूपी के सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर में आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई को पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, रामपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में कुछ एक जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं।

पढ़ें-मेरठ: ITI के 86 युवाओं ने कम फीस में सीखा हुनर, प्राइवेट कंपनियों में मिला प्लेसमेंट