हल्द्वानी: पांच मई से बदल सकता है मौसम, बारिश के आसार
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ तो पांच मई से मौसम में बदलाव हो सकता है और बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड मे पांच मई से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। कुमाऊं मंडल में भी कई जगहों में बारिश हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
इधर बुधवार को हल्द्वानी में विगत दिनों की अपेक्षा गर्मी का प्रकोप कम रहा। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान विगत दिनों की अपेक्षा चार डिग्री कम था।