मेरठ: ITI के 86 युवाओं ने कम फीस में सीखा हुनर, प्राइवेट कंपनियों में मिला प्लेसमेंट

मेरठ: ITI के 86 युवाओं ने कम फीस में सीखा हुनर, प्राइवेट कंपनियों में मिला प्लेसमेंट

मेरठ। जिले में राजकीय ITI के 86 युवाओं को अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में नौकरी मिली है। इन युवाओं ने बहुत ही कम फीस में ITI से कई तरह की तकनीकि प्रशिक्षण लिया। युवाओं को 17 हजार रुपए से लेकर अधिक पैकेज पर जॉब में रखा गया है। इन कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट मेरठ -21मैं 22- …

मेरठ। जिले में राजकीय ITI के 86 युवाओं को अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में नौकरी मिली है। इन युवाओं ने बहुत ही कम फीस में ITI से कई तरह की तकनीकि प्रशिक्षण लिया। युवाओं को 17 हजार रुपए से लेकर अधिक पैकेज पर जॉब में रखा गया है।

इन कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट

मेरठ -21मैं 22- ITI पास युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज राजकीय ITI साकेत मेरठ में एक कंपनी okaya pawer Ltd, गूलर वाला हिमाचल प्रदेश, कैम्पस इंटरव्यू लेकर फिटर टर्नर मशीनिस्ट, वायर मैन, ड्राफ्टमैन, आदि व्यवसायों के लिए संस्थान के 136 युवाओं के साक्षात्कार हुए। इन 136 में से 86 को जॉब दी गई है।

प्रधानाचार्य पी. पी. अत्रि ने कहा कि हमारी युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उदयवीर सिंह, मोहित कुमार, कुलदीप सिंह,का सहयोग रहा।

पढ़ें-इटावा: संदिग्ध अवस्था में बाग में मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी फोरेंसिक टीम और पुलिस

ताजा समाचार