मुरादाबाद : दो सासों के बीच पिसी बहू, किसकी सुने, किसकी नहीं

मुरादाबाद : दो सासों के बीच पिसी बहू, किसकी सुने, किसकी नहीं

जूही/अमृत विचार। मैडम! आजकल तो बहू के लिए एक सास को खुश रखना मुश्किल होता है। मेरे ससुराल में तो दो- दो सास है। किसकी सुनूं, किसकी नहीं। बड़ी समस्या बनी हुई है। एक बोलती है पहले मेरा काम कर, तो दूसरी अपना… मेरी तो जिंदगी खराब हो गई है। दोनों के बीच में पिस …

जूही/अमृत विचार। मैडम! आजकल तो बहू के लिए एक सास को खुश रखना मुश्किल होता है। मेरे ससुराल में तो दो- दो सास है। किसकी सुनूं, किसकी नहीं। बड़ी समस्या बनी हुई है। एक बोलती है पहले मेरा काम कर, तो दूसरी अपना… मेरी तो जिंदगी खराब हो गई है। दोनों के बीच में पिस रही हूं और पति भी मेरी नहीं सुनते.. मेरी समस्या का समाधान करिए मैडम… कुछ इस तरह की गुहार नीलम ने महिला थाना प्रभारी से लगाई। इस पर प्रभारी ने काउंसलिंग से समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

गोकुलदास रोड निवासी नीलम ने बताया कि शादी को पांच साल हो गए हैं। एक तीन साल की बेटी है। शुरुआत में तो दोनों सास मिलकर रहती थी। लेकिन, अब दोनों में जरा भी नहीं बनती है। जिसके बीच में वह पीस रही है। दोनों सुबह से है ताने देना शुरू कर देती है। इससे परेशान होकर वह दो बार घर छोड़ भी चली गई। लेकिन, पति अलग रहने की बात कहकर मायके से बुला लाते हैं।

बताया कि बच्ची बहुत छोटी है उस पर इस झगड़े का कोई प्रभाव पड़े वह नहीं चाहती। नीलम ने मामले का समाधान करने की गुहार लगी। प्रभारी शर्मिला शर्मा ने चुनाव के बाद काउंसलिंग का समय दिया है।

ये भी पढ़ें : अपहृत किशोरी को बरामद नहीं कर रही पुलिस