अस्पताल का सर्वर हैक कर डाटा चोरी, बिटक्वाइन में मांगी फिरौती; कानपुर में हैकर ने धमकी भी दी, कहा- भुगतान नहीं किया...

 अस्पताल का सर्वर हैक कर डाटा चोरी, बिटक्वाइन में मांगी फिरौती; कानपुर में हैकर ने धमकी भी दी, कहा- भुगतान नहीं किया...

कानपुर, अमृत विचार। शातिर साइबर अपराधियों ने काकादेव स्थित एक हॉस्पिटल का सर्वर हैक करके दो साल का डाटा चोरी कर लिया। इसके बाद हॉस्पिटल के प्रशासनिक विभाग को मेल भेजकर बिटक्वाइन में फिरौती मांगी। हॉस्पिटल प्रबंधन ने मामले की शिकायत डीसीपी सेंट्रल की साइबर सेल से की है। 

साइबर ठगों ने 19 मार्च को हॉस्पिटल को एक मेल भेजी। इससे एक लिंक जुड़ा था, जिसे आईटी सेक्शन के कर्मी ने ओके कर दिया। इससे हॉस्पिटल का दो साल का आंतरिक व बाहरी डाटा मात्र 20 सेकेंड में हैकर की मेल आईडी पर ट्रांसफर हो गया। अगले दिन 20 मार्च को हॉस्पिटल की आईटी सेक्शन को डाटा गुम होने की जानकारी हुई।

इसके बाद साइबर अपराधियों ने डाटा वापस करने के बदले बिटक्वाइन में फिरौती मांगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिटहब डॉट कॉम से भेजे गए धमकी भरे मेल में हैकर ने लिखा है कि भुगतान न करने की हालत में सभी गुप्त सूचना बेच दी जाएगी और उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

यह भी लिखा कि हम ईमानदारी से काम करते है, अगर आप भुगतान कर देंगे तो आपका डाटा और सॉफ्टवेयर की जानकारी हम अपने सर्वर से हटा देंगे। इसके साथ ही हैकर ने धमकी भी दी कि अगर मेल डिलीट अथवा मॉडीफाई की तो रिकवरी में समस्या आ सकती है। सारी शर्तें मानने पर दो ईमेल आईडी भेजकर संपर्क करने की बात कही है। 

शातिर है हैकर, कहा मदद करेंगे  

सेंट्रल जोन के साइबर एक्सपर्ट लव के अनुसार व्हाट्सएप, टेलीग्राम और दूसरे मैसेंजर की तरह साइबर अपराधी टॉक्स मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं। हॉस्पिटल को भेजी मेल में हैकर ने लिंक खोलने पर टॉक्स मैसेंजर पर आईडी बनाने के लिए कहा है। इसके साथ ही एक लिंक अपनी टॉक्स मैसेंजर का भी भेजा है।

एक्सपर्ट के अनुसार हैकर ने अपने टॉक्स मैसेंजर से हॉस्पिटल की लिंक को जोड़ने के लिए कहा है। डिजिटल करेंसी (बिटक्वाइन) परचेज करने के बाद इसी मैसेंजर पर उसका लिंक भेजने के लिए लिखा है। हैकर ने अपनी मेल में यह भी लिखा है कि अगर आप पहली बार बिटक्वाइन यूज कर रहे हैं तो हम आपको खरीदने और वॉलेट बनाने में मदद करेंगे।

मामले की जानकारी हुई है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। जल्द ही साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा।- दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल

ये भी पढ़ें- LIVE CM Yogi ने कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण; अफसरों के साथ कर रहे बैठक...