हाथरस दर्दनाक सड़क हादसा: ई-रिक्शा पर पलटा बेकाबू ट्रक, दो लोगों की मौत

हाथरस दर्दनाक सड़क हादसा: ई-रिक्शा पर पलटा बेकाबू ट्रक, दो लोगों की मौत

हाथरस। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में अलीगढ़-एटा मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पर पलट गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि ओडिशा जा रहा सामान से लदा ट्रक सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में रविवार पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे बिलार गांव के पास अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में ई-रिक्शा चालक गोपाल (20) और उस पर सवार कन्हैया (21) की मौत हो गई। हादसे में घायल ट्रक चालक पप्पू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...