बिहार: पुलिस मुठभेड़ में दो लाख के इनामी भरत समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार: पुलिस मुठभेड़ में दो लाख के इनामी भरत समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात अपराधी भरत कुमार समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। भरत पर दो लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पटना के नौबतपुर इलाके में शनिवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 

पटना-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आर. एस. सरथ ने पत्रकारों को बताया कि मुठभेड़ के बाद भरत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा था जहां भरत और उसके साथी छिपे हुए थे।

एसपी ने बताया, ‘‘पुलिस को देखते ही तीनों अपराधियों ने भागने की कोशिश की और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’ उन्होंने बताया कि भरत पर हत्या सहित कई जघन्य अपराधों के मामले दर्ज थे और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

पुलिस ने उनके पास से तीन पिस्तौल भी बरामद की हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है। इससे पहले शनिवार को अररिया और वैशाली जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने एक इनामी अपराधी को मार गिराया और तीन अन्य को गिरफ्तार किया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अररिया जिले के नरपतगंज इलाके में शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में चुनमुन झा उर्फ राकेश झा नामक कुख्यात अपराधी मारा गया। वह हत्या के कई मामलों में वांछित था। 

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी घायल हुए और झा के एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस ने विशाल कुमार और सुशील कुमार नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधी 30 से अधिक जघन्य अपराधों में वांछित थे। 

यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...