कानपुर में एकाउंटेंट ने हड़पे 50 लाख; मंटोरा आयल कंपनी का मामला, अपने व पत्नी के बैंक खाते में स्थानांतरित की रकम 

कानपुर में एकाउंटेंट ने हड़पे 50 लाख; मंटोरा आयल कंपनी का मामला, अपने व पत्नी के बैंक खाते में स्थानांतरित की रकम 

कानपुर, अमृत विचार। मंटोरा कंपनी के एकाउंटेंट ने डायरेक्टर को विश्वास में लेने के बाद कागजों में हेरफेर कर करीब 50 लाख रुपये की धनराशि अपने व परिजनों के खातों में ट्रांसफर कर ली। फीलखाना थानाक्षेत्र में बिरहाना रोड निवासी जयेश गुप्ता मंटोरा आयल प्रोडक्ट प्रालि के डायरेक्टर हैं। उनके अनुसार शुक्लागंज में गोपीनाथ पुरम निवासी युगल किशोर तिवारी कंपनी में काफी समय से एकाउंटेंट थे। 

कंपनी के अधिकारियों ने उनके द्वारा खातों में हेराफेरी करने की सूचना दी। इस पर उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि युगल किशोर ने कागजों में हेरफेर कर विभिन्न पार्टियों से मिलकर लाखों रुपये अपने और अपनी पत्नी व परिजनों के खातों में ट्रांसफर कर लिए हैं। अभी तक की जांच में करीब 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। 

मामले की शिकायत एसीपी से की गई। थाना प्रभारी फीलखाना ने बताया कि तहरीर पर एकाउंटेंट युगल किशोर तिवारी, उसकी पत्नी सांत्वना समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 100 बसों की चेसिस आई...कानपुर से जल्द दौड़ेंगी सड़कों पर; म्यूजिक सिस्टम, GPS प्रणाली समेत ये सुविधाएं रहेंगी