कानपुर के CSJMU में में रोजगार मेले के लिए 20 लाख की मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर
On

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की 71वीं वित्त समिति की बैठक में विश्वविद्यालय में लगने वाले रोजगार मेलों और संगोष्ठियों के लिए 20 लाख रुपये बजट को मंजूरी प्रदान की गई। सेंटर फॉर अकादमिक भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की।
बैठक में परीक्षा समिति, भवन निर्माण समिति एवं अकादमिक परिषद के कार्यवृत्त में वित्तीय उपासय से संबंधित बिन्दुओं को स्वीकृति प्रदान की गयी। सेल्फ फाइनेंस योजनान्तर्गत संचालित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में आबद्ध शिक्षणेत्तर कर्मचारियों इंस्ट्रक्टर को तकनीकी सहायक के समान वेतन प्रदान किये जाने पर सहमति बनी।