Jammu and Kashmir incident: जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

Jammu and Kashmir incident: जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर रविवार को एक बस और टैक्सी की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हादसा गुंड इलाके में हुआ और दोनों वाहनों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। 

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में 21 लोग घायल हुए जिनमें से चार की मौत हो गई और 17 अन्य का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की चपेट में आए लोग मध्यप्रदेश के पंजीकरण नंबर वाली टैक्सी में यात्रा कर रहे थे। मामले में जांच जारी है।