लखीमपुर खीरी: लैब टेक्नीशियन से जमीन बिक्री के बहाने 1.55 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी लैब टेक्नीशियन ने दो लोगों पर जमीन बिक्री करने के बहाने एक लाख 55 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आवास विकास कॉलोनी निवासी काफील अहमद ने बताया कि वह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मोतीपुर में वरिष्ठ लैब टैक्नीशियन हैं। 10 बीघा जमीन खरीदने के लिए उनकी बातचीत राजेश सिंह निवासी बाजूडिहा से हुई। इन्होने अपनी बहनों संतोष कुमारी पत्नी श्री राम, कुसुमा देवी पत्नी प्रेमपाल सिंह निवासी गिरधरपुर, हिंडोलना (भूड) की ग्राम सिरैंचा में स्थित जमीन अपने बहनोई संग दिखाई। बातचीत तय हो जाने पर 15 नवंबर को 2023 को 5000 रुपये एडवांस दे दिए। 

फरवरी 2024 को जमीन की रजिस्ट्री हेतु बात पक्की हो गई। 03 व 11 जनवरी को चेक से 50-50 हजार रुपये राजेश सिंह व रूपेंद्र सिंह को दिए। 04 फरवरी 2024 को 50,000 नगद दिए। आरोपियों ने अगले दिन रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील में आने का वादा किया। वह अगले दिन तहसील पहुंचे और रजिस्ट्री के लिए कागज तैयार कराए।

आरोपियों को फोन कर तहसील बुलाया, लेकिन एक घंटे में आने का वादा कर आरोपी आज तक नहीं आए। जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये मांगे तो रुपये देने से साफ मना कर दिया। दोबारा रुपये मांगने पर जान से मार देने की धमकी दी। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर राजेश सिंह और रुपेंद्र सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में गेहूं खरीद के नए निर्देश, निर्धारित से अधिक स्टॉक मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी होंगे जिम्मेदार

संबंधित समाचार