मेरठ: अवैध संबंध के चलते युवक ने की चचेरे भाई की हत्या, CDR से हुआ खुलासा

मेरठ: अवैध संबंध के चलते युवक ने की चचेरे भाई की हत्या, CDR से हुआ खुलासा

मेरठ, अमृत विचार। उल्देपुर लालसाना बाग के पास में लापता युवक राधेश्याम का शव शुक्रवार को ईंख के खेत में मिला। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  ये भी पढ़ें:-मेरठ: कब्जा ना मिलने पर आवंटियों ने आवास विकास कार्यालय पर जड़ा ताला, बड़ा आंदोलन करने की …

मेरठ, अमृत विचार। उल्देपुर लालसाना बाग के पास में लापता युवक राधेश्याम का शव शुक्रवार को ईंख के खेत में मिला। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 ये भी पढ़ें:-मेरठ: कब्जा ना मिलने पर आवंटियों ने आवास विकास कार्यालय पर जड़ा ताला, बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

मूल रूप से बहसूमा के रहने वाले राधेश्याम पुत्र शेर सिंह पल्लवपुरम फेस वन में पंचर की दुकान करता था। 29 अक्टूबर को राधेश्याम संदिग्ध हालत में लापता हो गया था। 31 अक्टूबर को राधेश्याम के पिता शेर सिंह ने पल्लवपुरम थाने पर बेटे के लापता होने की जानकारी दी और प्रवीण चचेरा भाई व उसका साथी सोनू पर शक जताया था।

थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों के नंबर की सीडीआर निकलवाई तो परवीन की बात राधेश्याम की पत्नी नीतू से होती मिली। जिसके, आधार पर पुलिस ने प्रवीण को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने राधेश्याम की हत्या करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को ईख के खेत से बरामद किया। शव बुरी हालत में था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी प्रवीण ने बताया कि उसका राधेश्याम की पत्नी से प्रेम प्रसंग था। पहले उसने राधेश्याम को शराब पिलाई और नशे में हो जाने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस मृतक की पत्नी की भूमिका को लेकर भी जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:-मेरठ: सड़क पर आवारा कुत्ते की मौत से लगा सदमा, पानी की टंकी से कूदी छात्रा, हालत गंभीर