संभल : खुलेगा सैकड़ों साल पुराना राज, बंद कुएं की खुदाई का काम शुरू
संभल, अमृत विचार। संभल में प्राचीन कूप और तीर्थ को पुनर्जीवित करने की मुहिम के बीच एक और कूप की खुदाई का काम शुरू किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि यह कुआं ऊपर से पक्का निर्माण कर बंद है। ऐसे में कहा यह जा रहा है कि इस कुएं के खुदने के बाद कोई बड़ा राज खुलकर सामने आएगा।
संभल में बुधवार को पृथ्वीराज कालीन जिस बावड़ी का निरीक्षण करने के लिए एएसआई की टीम पहुंची थी उससे महज 200 मीटर की दूरी पर एक ऐसा कुआं सामने आया है जिसका मुंह सुर्खी चूने की चुनाई कर ऊपर से बंद है। लोग कहते हैं कि यह कुआं कई सौ साल से इसी तरह बंद है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और अब कुएं के ऊपर उगे पेड़ों को काटने का काम किया जा रहा है। कुछ ही देर में कुए के ऊपर बंद ढक्कन को हटाया जाएगा। माना जा रहा है कि इस ढक्कन के हटते ही कोई बड़ा राज खुलकर सामने आएगा।
ये भी पढ़ें : संभल : ASI ने देखा किला-बावड़ी व तोता मैना की कब्र का हाल...गेट पर अवैध निर्माण देख भड़के DM, कर्मचारियों को सुनाई खरी खोटी