अयोध्या के कई प्रमुख मार्ग गड्ढों में तब्दील, हादसों को दे रहे निमंत्रण

अयोध्या के कई प्रमुख मार्ग गड्ढों में तब्दील, हादसों को दे रहे निमंत्रण

अयोध्या। जिले की कई सड़कें छलनी होती जा रही हैं। जगह-जगह हुए गड्ढों को समय पर नहीं भरा जा रहा, जिससे उनका आकार बढ़ता जा रहा है। जहां इनपर गुजरने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं, वहीं जिम्मेदार अफसर खामोश बैठे हुए हैं। बता दें कि रीडगंज-देवकाली रोड, नाका चुंगी, फतेहगंज की सड़कों पर गड्ढे …

अयोध्या। जिले की कई सड़कें छलनी होती जा रही हैं। जगह-जगह हुए गड्ढों को समय पर नहीं भरा जा रहा, जिससे उनका आकार बढ़ता जा रहा है। जहां इनपर गुजरने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं, वहीं जिम्मेदार अफसर खामोश बैठे हुए हैं।

बता दें कि रीडगंज-देवकाली रोड, नाका चुंगी, फतेहगंज की सड़कों पर गड्ढे इतना बड़ा आकार ले चुके हैं, कि रोजाना छोटे-बड़े हादसे हो ही जाते हैं। साथ ही जुड़वा शहर को नगर निगम बने करीब तीन वर्ष का समय बीत गया। पर यहां की सड़कों की स्थिति में 19 से 20 का ही परिवर्तन हुआ है। मामले में शहर निवासी व व्यापारियों का कहना है कि निगम पहले ही अपने क्षेत्र में काम नहीं करवा पा रहा था, अब दायरा बढ़ जाने पर कैसे काम कराएगा।

देवकाली बाईपास से शहर में प्रवेश करते समय रीडगंज तक सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे मिलेंगे। जिनकी वजह से सड़कें गुम हो गई हैं। कुछ यहीं स्थिति नाका चौराहे से नवीन सब्जी मंडी रोड की भी है। यहां भी सड़क काफी टूट गई है। फतेहगंज में भी सड़क पर काफी गड्ढे बने हुए हैं। इस रोड पर बड़े-बड़े वाहनों के आने से गड्ढे और भी बड़े होते जा रहे हैं। खस्ताहाल सड़कों की शहरवासी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन सुनवाई न होने की वजह से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

बढ़ रहें हादसे

शहर की सड़कों की हालत खराब होने से एक ओर जहां समय से पहले शहरवासियों के वाहन कंडम हो रहे हैं। वहीं इन गड्ढों की वजह से हादसे भी हो रहे हैं। नाका चौराहे से नवीन सब्जी मंडी वाली रोड की हालत सबसे ज्यादा खराब है। रात के समय अचानक गड्ढा सामने आने से वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है। जिससे वे सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

बारिश में और बुरी हो जाती है स्थिति

अभी गत दिनों हुई बारिश के बाद उक्त जगह के बड़े-बड़े गड्ढे नालों में तब्दील हो चुके हैं। गड्ढों में पानी भर जाने के कारण लोगों को उसकी गहराई का पता नहीं चल पाता है। और ही उसमें धोखे से समा जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं।

इन सड़कों पर रहें सावधान

  • बजाजा से फतेहगंज जाने वाली रोड
  • मोदहा से रेलवे स्टेशन मार्ग
  • जिलाधिकारी आवास से गद्दोपुर जाने वाला मार्ग
  • देवकाली से फतेहगंज रोड
  • रीडगंज से फ्लाईओवर होते देवकाली तक
  • नाका चौराहे से नवीन सब्जी मंडी मार्ग

क्या कहते हैं नगरवासी

देवकाली रोड स्थित किराना व्यापारी अशोक का कहना है कि गड्ढों की शिकायत की गई थी। पैच वर्क करने के बाद सड़के फिर से उखड़ जाती हैं। वहीं नवीन मंडी के समीप रहने वाले गुढ्ढों का मानना है कि बड़े-बड़े वाहनों की वजह से गड्ढे बड़ा रूप ले लेते हैं।