कासगंज : अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

सोरोंजी क्षेत्र के ग्राम चिलकुइंया के समीप हुआ हादसा

कासगंज : अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

कासगंज, अमृत विचार। सोरोंजी क्षेत्र के ग्राम चिलकुइंया के समीप अज्ञात वाहन ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सोरोंजी विकासखंड के ग्राम पचलाना निवासी कालीचरन (60) शुक्रवार की देर शाम अपने ग्राम केडी से अपने गांव साइकिल से जा रहे थे। जब वह सोरोजीं थाना क्षेत्र के ग्राम चिलकुइंया के समीप पहुंचे तो उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी सुबह जब लोगों को हुई उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनके घर न पहुंचने पर परिजन भी उनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शनिवार की सुबह उनकी सड़क हादसे में मौत की सूचना दी। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सोरोंजी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: स्पीड ब्रेकर तो बन गए अब कैसे लगे लापरवाह चालकों पर लगाम? सगे भाई-बहन की जा चुकी है जान

ताजा समाचार