बदायूं: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बिल्सी, अमृत विचार: शाहबाद-कछला हाईवे पर स्थित गांव परौली के पास बीते शनिवार की रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी साजिद हुसैन (35) पुत्र रईस अहमद शनिवार की शाम मजदूरी के रुपये लेने के लिए कस्बा वजीरगंज को अपनी बाइक से गए थे। देर रात वह बिसौली होते हुए अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर स्थित परौली गांव के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में साजिद गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उसके बाद मृतक का शव लेकर गांव गुधनी को आगए। परिवार के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी है। साजिद की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: खेतों में सूअर और गोवंश कर रहे मक्के की फसल बर्बाद, ग्रामीणों में भय