हरदोई: राज्य मंत्री ने किया किसान मेला का उद्घाटन, कहा- किसानों को समृ़द्ध बनाना सरकार का उद्देश्य

हरदोई: राज्य मंत्री ने किया किसान मेला का उद्घाटन, कहा- किसानों को समृ़द्ध बनाना सरकार का उद्देश्य

हरदोई। कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रसार सुधार (आत्मा) योजना के संयुक्त तत्वावधन में किसान मेला कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन शनिवार को विकास खण्ड सभागार टोडरपुर में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, उप्र सरकार रजनी तिवारी ने फीता काटकर किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। …

हरदोई। कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रसार सुधार (आत्मा) योजना के संयुक्त तत्वावधन में किसान मेला कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन शनिवार को विकास खण्ड सभागार टोडरपुर में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, उप्र सरकार रजनी तिवारी ने फीता काटकर किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उनके द्वारा कृषि प्रदर्शनी में लगाई गई विभिन्न विभागों, संस्थाओं तथा प्रतिष्ठानों की स्टॉलों का अवलोकन किया गया।

मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत राई सरसों तथा मसूर के निःशुल्क बीज मिनीकिटों का वितरण क्षेत्रीय कृषकों को व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा पीएम. कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर पम्प स्थापना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषकों को पराली खेत में ही सड़ाकर खाद तैयार करने हेतु वेस्टडिकम्पोजर का निःशुल्क वितरण भी किया।

कृषक गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागी अधिकारियों, क्षेत्रीय कार्मिकों, मीडिया बन्धुओं एवं किसान भाईयों का स्वागत करते हुये कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसान भाई को समृद्धशाली होना जरूरी है। सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति और समृद्धि के लिये संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कृषकों के लिये उपयोगी योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं। सरकार द्वारा किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी खेती में लागत को कम और कृषि उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं।

इसी प्रकार का किसान मेला कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड शाहाबाद के ब्लाक परिसर में भी राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा उप्र सरकार रजनी तिवारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिसमें कृषकों को निःशुल्क राई, सरसों एवं मसूर के बीज की मिनीकिटों का वितरण किया गया। इस मौके पर मोना सिंह फार्म प्रोड्यूसर कम्पनी, विकास खण्ड शाहाबाद के निदेशक सुरेन्द्रवीर विक्रम सिंह को फार्म मशीनरी बैंक स्थापना के अन्तर्गत ट्रेक्टर की चाबी मंत्री ने सौंपी।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख शाहाबाद, त्रिपुरेश मिश्रा, उप कृषि निदेशक, डॉ. नन्द किशोर, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी शाहाबाद, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक गन्ना डॉ आरडी तिवारी, उप जिलाधिकारी, शाहाबाद, डीके श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी मनवीर सिंह, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) जयराम सिंह तथा कृषि विभाग व अन्य सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कृषकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: पत्थर तोड़ने वाली मशीन के नाम पर 33 लाख की धोखाधड़ी

ताजा समाचार