मुरादाबाद : झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से मांगे 50 लाख, रिपोर्ट दर्ज
फैक्ट्री पर पहुंच कर दी जान से मारने की धमकी, लिए पांच लाख, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक कारोबारी को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं विरोध करने पर कारोबारी की फैक्ट्री में दोस्तों के साथ पहुंच कर पांच लाख रुपये की नकदी लेकर आए। साथ ही आगे भी इस तरह से रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है।
थाना क्षेत्र के वजीर चन्द एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अरशु ढल ने बताया कि वह एक्सपोर्ट के व्यवसाय से जुड़े हैं। उनकी कंपनी को भारत व राज्य सरकार कई बार उत्कृष्ट कार्यों, सामाजिक उत्थान व अकल्पनीय एम्पलायमेन्ट जनरेट करने के लिए विभिन्न पुरस्कारों से अलंकृत कर चुकी है। आरोप है कि फर्म में शिव कुमार उसके पिता का ड्राइवर व पवन कुमार को बॉडीगार्ड के रूप में रखा गया था। साथ ही कुछ महिलाएं भी कंपनी में काम करती थीं।
आरोप लगाया कि शिव कुमार व पवन मिलकर कम्पनी में चोरी कर रहे थे। जिसके कारण दोनों को कंपनी से निकाल दिया गया था। उसके बाद से इन लोगों ने गैंग बनाकर अपने साथी अनुज के साथ लोगों को ठगना शुरू कर दिया। अनुज खुद को उच्चाधिकारी बताता है। आरोप है कि 20 सितंबर को तीनों ने फैक्ट्री में आकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी। ऐसा न करने पर फर्जी केस में पूरे परिवार को फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी। साथ ही पांच लाख रुपये लेकर वहां से चले गए।
आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी वीडियो एडिड कर सभी को बदनाम करने की धमकी दी। हर माह रंगदारी न मिलने पर पूरे परिवार की हत्या कर लाश को गायब कराने की धमकी देते हुए खुद का संबंध आपराधिक गैंग और अधिकारियों से होना बताया। एसएसपी के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दहेज व दुष्कर्म के मामले में कॉमेडियन उस्मान भारती गिरफ्तार