Bareilly: शेयर मार्केट के चक्कर में न उड़ जाए रातों की नींद, पति-पत्नी ने गंवाए लाखों...अगला नंबर आपका तो नहीं?
ठगों ने फर्जी डीमैट खाता खुलवाया, साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार : शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के टिप्स और अधिक कमाई का झांसा देकर दंपती से 10.20 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित ने तहरीर देकर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मढ़ीनाथ निवासी विवेक कुमार के मुताबिक अगस्त में उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप का एक लिंक मिला। ग्रुप में ज्वाइन होने पर उन्हें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के टिप्स दिए गए। इस ग्रुप में एडमिन पैनल में तीन लोग थे। इन लोगों ने कमाई का झांसा देकर फर्जी डीमैट खाता खुलवा दिया और इसमें धनराशि डालने को कहा।
उन्होंने अपने एचडीएफसी बैंक की सुभाषनगर ब्रांच के खाते से 8.20 लाख रुपये और पत्नी कमलेश के खाते से दो लाख रुपये जमा कर दिए। ट्रेडिंग के बाद जब 26 सितंबर को रुपये वापस मांगे तब आरोपियों ने 10 प्रतिशत चार्ज मांगा और न देने पर पैसे वापस करने से इन्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: जेई निलंबित, पांच दिन में दो पर गिरी गाज...जानें वजह