मुरैना में मगरमच्छ बालक को खीचकर ले गया नदी में, मौत

मुरैना में मगरमच्छ बालक को खीचकर ले गया नदी में, मौत

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी से पानी लेने गया एक चौदह वर्षीय बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर नदी में खींच कर ले गया और उसकी जान ले ली। पुलिस सूत्रों ने बताया महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम उसेद निवासी अनिल (14) आज सुवह चंबल नदी के उसेद घाट से पानी लेने …

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी से पानी लेने गया एक चौदह वर्षीय बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर नदी में खींच कर ले गया और उसकी जान ले ली। पुलिस सूत्रों ने बताया महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम उसेद निवासी अनिल (14) आज सुवह चंबल नदी के उसेद घाट से पानी लेने गया हुआ था। उसी दौरान मगरमच्छ ने उस पर हमला कर नदी के गहरे पानी में ले गया।

सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने बच्चे को मगरमच्छ पर पत्थरों से हमला कर उसे उसके चंगुल से छुड़ाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब तक बच्चे की मौत हो गई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस के अधिजारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार कल आई तेज आंधी के कारण गांव में बिजली के तार टूटने से बिजली नहीं थी। इसलिये बालक चंबल से पानी लेने गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर सात समुंदर पार पहुंचा बोरे-बासी का स्वाद