काशीपुर: पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन युवक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। शनिवार देर रात चैती मेला देखकर घर लौट रहे तीन बाइक सवारों को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। साथ ही आरोपी पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है।

शनिवार को ग्राम सरकरा निवासी उवेश, सौरभ कुमार व गोलू बाइक से चैती मेला आए थे। देर रात चैती मेले से लौटने के दौरान बाजपुर रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। वही तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेज परिजनों को सूचना दी।

संबंधित समाचार